

नापासर टाइम्स, बीकानेर। शहर में भरे बाजारों में सरेआम बदमाशों ने दो अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं से छीना झपटी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि झपटमार एक मामले में एक महिला से चैन झपटकर लेकर भागे तो दूसरे मामले में पर्स को काटा और बैग छीन के भागे।
दूसरी ओर, कोतवाली थाना इलाके में शाम को बदमाश एक महिला के पर्स को काटकर बैग छीनकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि एक मॉल के पास टैक्सी का इंतजार कर रही महिला के पर्स को काटकर मोटरसाइकिल सवार रूपये छीन ले गये। इस इलाके के कुछ लोगों के मुताबिक दो दिनों में यह दूसरी घटना है।

