बिश्नोई धर्म के 538 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुकाम से समराथल धोरा तक निकाली शोभायात्रा

नापासर टाइम्स। विश्नोई सम्प्रदाय के 538 वे स्थापना दिवस पर मुकाम से समराथल धोरे तक विशाल शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई,शोभायात्रा में बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग व सन्त शामिल हुए,जाम्भोजी के जयकारे लगाते हुए उत्साह से शामिल हुए। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से मुकाम में 538 वां विश्नोई धर्म स्थापना दिवस मनाया गया। मंगलवार को मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद महाराज के सान्निध्य में मुक्तिधाम मुकाम से समराथल धोरा तक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 29 नियमों को प्रदर्शित करती तख्तियां लिए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा यात्रा में महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, महासभा के रूपाराम, रामस्वरूप धारणियां व सन्त महात्मा, बिश्नोई समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। श्रद्धालुओं ने जांभोजी के जयघोष से मुकाम से समराथल तक का मार्ग गुंजायमान कर दिया। महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि समराथल धोरे पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने पाहल लिया। यहां जांभोजी के बताए 29 नियमों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद सेवक दल भोजनशाला में प्रसादी ग्रहण की।