सींथल में 15 अगस्त पर हुए विभिन्न कार्यक्रम,अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट का किया शुभारम्भ

नापासर टाइम्स।  15 अगस्त 23 को ग्राम पंचायत सींथल में सरपंच श्रीमती मनुदेवी बीठू द्वारा ध्वजारोहण किया गया,राष्ट्रगान हुआ,स्कूलों में तिरंगा रैलियां निकाली गई,पौधरोपण कार्य हुआ,माटी कलश की विदाई,अन्नपूर्णा फ़ूड उचित मूल्य दुकान सींथल का निरीक्षण किया गया, ग्राम सभा व आजादी का अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश की शपथ देश के वीरों को नमन व श्रदांजलि शपथ दिलाई गई,उसके बाद ग्राम सभा का आयोजन हुआ,अतिरिक्त कलेक्टर के आदेश की पालना करते हुए ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने नापासर में श्यामसुंदर डिपो होल्डर की उचित मूल्य दुकान पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट वितरण में लगी ड्यूटी के साथ व्योवृद् महिला श्रीमती धापू देवी से ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद राशन किट वितरण की शुरुआत की।