नापासर टाइम्स। जोधपुर के कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाइवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई, इस मामले पर फलोदी एसपी विनीत बंसल ने बताया की तेज स्पीड से बोलेरो खड़े टैंकर में जाकर भिड़ी. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मौत अस्पताल ले जाते समय हुई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में 7 लोग सवार थे. एक युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार परिवार के जुनेजा की ढाणी निवासी परिवार पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार जो कि हज से लौटे थे, उनसे मिलने गए थे. वापस आते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो भीड़ गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया
*तेज रफ्तार बोलेरो खड़े टैंकर से टकराई*
बोलरों में सवार सभी फलोदी के निकट जुनेजा की ढाणी के रहने वाले है. मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो (56), सायर खान (66), खातून (50), अलादीन (60), एमजा (72) और इनायत (40) के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट कर दुख जताया है।