नापासर अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व परिहार की स्मृति में 20 अक्टूबर को होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,जिला कलेक्टर,कमिश्नर,आईजी,केबिनेट मंत्री सहित ये अतिथि होंगे शामिल


नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व प्रकाश परिहार की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा,पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ कालूराम मेघवाल शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्व प्रकाश परिहार ने नापासर अस्पताल में लंबे समय तक सेवाएं दी,कोरोना काल मे उनकी सेवाएं सराहनीय रही,मरीजो सहित अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ उनका व्यवहार सेवाभावी रहा,उनकी स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,रक्तदान शिविर में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल,सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन,आई जी ओमप्रकाश पासवान,सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार, बीसीएमओ डॉ सुनील हर्ष,ब्लड बैंक एचओडी डॉ नोरंगलाल महावर,केम्प प्रभारी डॉ कुलदीप मेहरा,डॉ अरुण भारती,केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल,पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,डॉ भीमराव अंबेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल,पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया सहित आसपास के गाँवो के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल होंगे,शिविर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है,शिविर में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचेंगे।