नापासर टाइम्स। राजस्थान के नागौर में शर्मचार कर देने वाला मामला सामने आया है। हरिराम बाबा बगीची के महाराज मोहनदास की धारदार हथियार घोंपकर हत्या कर दी। फिलहाल कुचामन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि नागौर के डीडवाना में एक संत की की मर्डर का मामला कर सामने आया है। हत्या बीते रविवार रात को हुई। जब लोग सुबह मंदिर पहुंचे तो उसी दौरान एक संत की डेड बॉडी फर्श पर पड़ी थी। संत के हाथ और पैर बांधे हुए थे। आंखों भी पट्टी से बंधी हुई थी। जानकारी के मुताबिक संत का नाम मोहनदास बताया जा रहा है। ये डीडवाना कुचामन के रसाल गांव के हरिराम बाबा की बगीची में पिछले 14 साल से सेवा कर रहे थे।
बाबा के परिजन तिलोक राम ने कुचामन थाना पुलिस को बताया कि रविवार की रात आठ बजे महाराज और ग्रामीण आपस में बात कर रहे थे। उसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चले गए थे। गांव वाले भी बगीची से अपने-अपने घरों की ओर चले गए थे। सोमवार सुबह लोग दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे तो लोगों ने महाराज जी को आवाज लगाई तो नहीं मिले। आखिरी में लोगों ने बगीची के अंदर जाकर देखा तो उनका हाथ, पैर और मुंह बंधा हुआ था और फर्श पर खून बिखरा हुआ था।
घटना की जानकारी श्रद्धालुओं ने कुचामन थाना पुलिस को दी। मौके पर कुचामन थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुचामन की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया है। पुलिस ने ही हिंदू संत के परिजनों को सूचना भी दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों को जानने के प्रयास में जुटी है।