नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले पंद्रह दिनों से दूषित दुर्गन्धयुक्त पानी की आपूर्ति होने से कस्बेवासियों का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा,नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,वार्ड पंच रामचन्द्र दैया,सन्दीप पारीक,मनीष गोयल,फुसराज स्वामी,खेत्रपाल सारस्वत विमल लधड़,अजय पंवार,देवकिशन घारू, गट्टू वाल्मीकि कमल दैया, मनोज दैया,कपिल सोनी,मनोज माली रामस्वरूप माली,गुल्लू आसोपा,शंकर मालावत,पवन जोशी,राम पारीक,लिछु मालावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया,उस समय कार्यालय में केवल एक अस्थाई कर्मचारी ही मौके पर मिला,इस पर कनिष्ठ अभियंता नर्बदा ज्याणी से फोन पर सम्पर्क किया तो वे कार्यालय पहुंची,कनिष्ठ अभियंता के समक्ष वार्ड पंचों व ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया,दूषित पेयजल आपूर्ति से हो रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया,साथ ही कस्बे में ट्यूबवेल से सप्लाई करवाने की मांग की,उपसरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार ने कहा कि एक साल से राज्य सरकार द्वारा दो कुएं स्वीकृत पड़े है जिनका निर्माण अभी तक नही हुआ है,कई कुएं विभाग की लापरवाही से बन्द पड़े है,नहरबंदी के दौरान भी कुओं से पेयजल आपूर्ति हुई है,अब क्यो नही की जा रही है,वहीं जलदाय विभाग के जलहौद की सफाई भी चार सालों से नही होने पर और रोष फैल गया है,ग्रामीणो ने सहायक अभियंता को दूरभाष पर समस्या बताई तो उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि कनिष्ठ अभियंता को अवगत करवादे,ग्रामीणों ने बताया कि सहायक अभियंता खुद कार्यालय में कभी कभार ही आते है,उनको नापासर की जनता की कोई परवाह नही है। यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नही होता है तो वार्ड पंच ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
ग्रामीणों व वार्ड पंचों ने आज कार्यालय आकर दूषित पानी को लेकर अवगत करवाया है,मटमैला पानी नहर से आ रहा है,यहां पर पानी फिल्टर करने का कोई साधन नही है,इस सबन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके है,कस्बे में 9 ट्यूबवेल थे जिनसे सप्लाई होती थी उनमें से 3 ट्यूबवेल फैल हो गए है,बाकी 6 ट्यूबवेल से नहर के साथ साथ सप्लाई हो रही है,बड़ा कस्बा है,नहरबंदी के समय भी ट्यूबवेलों से सप्लाई हुई है,जनप्रतिनिधि रामरतन सुथार दो ट्यूबवेल स्वीकृत होना बता रहे है,लेकिन हमारे पास अभी तक कोई ऑर्डर इस सबन्ध में आया नही है,
कार्यालय में स्थित जलहौद की सफाई पिछले साल करवाई थी,लेकिन उस पर तारीख अंकित करना भूल गए,फिर से सफाई करवाकर तारीख अंकित की जाएगी,अधिशासी अभियंता का पद रिक्त होने से कई कार्य बाधित है,इस सबन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
नर्बदा ज्याणी
कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग नापासर