नापासर टाइम्स। राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार रिपीट कराने का दावा कांग्रेस लतागार कर रही है। हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस 156 सीटें जीतेगी। इस बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत की मुंगेरीलाल बता दिया। उन्होंने कहा कि गहलोत की पुरानी आदत है, मुंगेरीलाल जब सपने देखता है, हसीन ही देखता है उसे कोई रोक भी नहीं सकता है।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि साल 2013 में भी गहलोत ने दावा किया था कि सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 156 सीटें जीतेगी। लेकिन, क्या हुआ ये सबको पता है, कांग्रेस मात्र 21 सीटों पर सिमट रह गई थी। गहलोत इस बार भी कितने भी हसीन सपने देख लें कांग्रेस का हाल वही होना है। उन्होंने कहा कि गहलोत कहते हैं कि सरकार रिपीट होगी, पर मैं कहता हूं ये सरकार डिलीट होगी।
केसी वेणुगोपाल के कांग्रेस गरीबों की पार्टी है वाले बयान पर भी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हमला बोला। उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल ने जो कहा वो सही है। हमने देखा कि 4 साल 7 महीने में इस सरकार ने उनकी गरीबी मिटा दी जिन्होंने इस सरकार को बचाने में साथ दिया था। 34 दिन तक ये सरकार होटल में रही, इनका साथ देने वाले सभी विधायक अरबपति हैं, इसलिए वेणुगोपाल सही कह रहे हैं कि कांग्रेस गरीबो की पार्टी है।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत की घोषणाएं बता रही हैं कि ये सरकार कुछ ही हफ्ते की बची है। सरकार आर्थिक आपातकाल में है, ये सिर्फ आचारसंहिता से पहले की ही सरकारा बची है। इससे पहले फ्यूल सरचार्ज माफ करने की नौटंकी कर रही है। अब तक 1 करोड़ 40 लाख स्मार्ट फोन बांटने की बात कह रहे थे, लेकिन अब सिर्फ 40 लाख रह गए। आचारसंहिता लगते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े चेहरे भाजपा के साथ आएंगे। इस सरकार ने अब तक क्या किया ये तो बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी चीख चीख कर बोल रही है।