नापासर टाइम्स। धर्मनगरी नापासर में पुरुषोत्तम मास के अवसर पर रामस्नेही सम्प्रदाय सींथल पीठाधीश्वर महंत श्री क्षमारामजी के मुखारविन्द से श्री रामचरितमानस नवाह पारायण पाठ 8 अगस्त से 16 अगस्त तक आयोजित होने जा रहे है,आयोजन समिति के दामोदर प्रसाद झँवर ने बताया कि मानस नवाह पारायण पाठ का समय सुबह साढ़े ग्यारह बजे से सायं पाँच बजे तक रहेगा। पारायण का आयोजन संत श्री सेवारामजी महाराज तपोभूमि नापासर कल्याणसर बाईपास पर होगा।आयोजकों ने अंचल के सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुजनों से अधिक मास के इस पावन समय में श्रीरामचरित मानस पारायण का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।
इस आयोजन में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिये सींथल रामद्वारा, बीकानेर के आनंद आश्रम, और बीकानेर के कोठारी हॉस्पिटल वाली गली से बस की व्यवस्था की गई हैं।ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर पूण्य के भागी बने।
पाठ में प्रथम दिन गणेश पूजन, शिव पार्वती विवाह,द्वितीय दिन रामजन्मोत्स,तृतीय दिन राम सीता विवाह,चतूर्थ दिन राम वनवास, केवट मिलन,पंचम दिन भरत विलाप, वन मे जाना,षष्टम दिन भरत मिलाप, सीता हरण,सप्तम दिन सुग्रीव मैत्री, लंका दहन अष्टम दिन रावण, मेघनाथ वध,राम अयोध्या गमन,नवम दिन राम राज्याभिषेक होगा। आसन धारक को अपना रामयण, आसन, तख्ती स्वंय ही लानी अति उत्तम है।
संत सेवा राम जी महाराज की तपोभूमि पर पिछले काफी वर्षों से रोजाना शाम को 5:00 से 6:00 बजे तक हरि नाम संकीर्तन का सामूहिक आयोजन किया जाता है जिसमे धर्मानुरागी भक्तगण शामिल होते है।