नापासर टाइम्स। कस्बे की गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उ मा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस ) प्लस 2 की छात्राओं ने एक दिवसीय शिविर को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी इंदिरा शर्मा ने बताया की शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा व्रक्षों की देख रेख करते हुए विद्यालय प्रांगण की सफाई करते हुए श्रमदान किया । प्रभारी इंदिरा शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वी की छात्राओं स्वयं सेविकाओं द्वारा पोषाहार में विभिन्न प्रकार के सहयोग करते हुए छोटे छोटे बच्चो को प्रेरित करते हुए पोषाहार को समुचित ढंग से वितरित किया । विश्व खाद्य दिवस की श्रंखला के पोस्टर बनाए एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाली छात्राओं को शाला की प्रधानाचार्य सुमन स्वामी,व्याख्याता ममता गोयल,एनएसएस प्रभारी इंदिरा शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया । प्रभारी इंदिरा शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम तमन्ना पारीक,मनीषा, द्वितीय कोशल्या, उर्मिला रही,इसी प्रकार चम्मच दौड़, रस्सी दौड़,शारीरिक श्रम में प्रथम मिराज, कांता,प्रियंका,एवं द्वितीय कोमल,मनीषा जय श्री रही,इसके अलावा पोषाहार में श्रमदान करने वाली सेविकाएं सीता,भावना, छैलू,भगवती,सीमा ने मुख्य भूमिका निभाई।