नापासर टाइम्स। कस्बे के शिव मंदिरों में सावन माह के पाँचवे सोमवार को भक्तों की रौनक रही,श्रद्धालुओ ने शिवलिंग का दुग्धाभिषेक,पंचामृतभिषेक व रुद्राभिषेक कर पूजन किया,यहां शिव सनातन संस्कृत पाठशाला,पांडरिया तलाई शिव मन्दिर,रामसर रोड सैन चौक स्थित शिव मंदिर,मुख्य बाजार स्थित गायल माता स्थित पातालेश्वर शिव मंदिर में पंडितो के साथ श्रद्धालुओ ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की,पांडरिया तलाई क्षेत्र में प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन हेतु अलसुबह से शाम तक श्रद्धालुओ की रौनक रही,श्रद्धालुओ ने यहाँ पर श्रावण मास के चलते वन भोजन का आनन्द उठाया,नापासर मुख्य बाजार स्थित चमत्कारी पातालेश्वर महादेव शिव मन्दिर में रुद्राभिषेक किया गया,आचार्य पंडित शिव शास्त्री ने बताया की आज श्रावण सोमवार को वैश्विक मंगल कामना हेतु एकादश ब्राम्हणों द्वारा दिव्य रूद्राभिषेक किया गया।