नापासर के नए एसएचओ पुनिया ने जवानों के साथ बाजार क्षेत्र में की पैदल गश्त,कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए दिए दिशा-निर्देश

    नापासर टाइम्स। कस्बे में शनिवार रात्रि को थानाधिकारी संदीप पुनिया ने जवानों के साथ बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त लगाई,इस दौरान दुकानदारो को संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की हिदायत दी,साथ ही बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए,एसएचओ ने हैड कांस्टेबल राजेश नाई,आसूचना अधिकारी बलवान,कांस्टेबल विजयपाल के साथ मुख्य बाजार,रामसर रोड़,अस्पताल रोड़ से होते हुए पुलिस थाने तक पैदल गश्त निकाली,गौरतलब है कि एसएचओ पुनिया कोरोंनाकाल के समय भी नापासर थानाधिकारी रह चुके है,उस समय भी उन्होंने पैदल गश्त पर जोर रखा,उनके कार्यकाल को लोगो ने काफी सराहा था।