नापासर टाइम्स। ‘खेलेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान’ की भावना के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन ‘राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल’ की शनिवार को शुरुआत हुई। पहले दिन हर उम्र के लोगों ने एक साथ खेलते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और अपनेपन का संदेश दिया।
खेलों का जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। खिलाड़ियों ने कदमताल मिलाते हुए मार्च पास्ट निकाला। इस दौरान लोक कलाकारों ने ‘केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश’ और ‘धरती गोरा धोरा री’ जैसे लोक गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई और खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। इन खेलों में प्रदेश भर के 60 लाख से अधिक लोगों में अपना पंजीकरण करवाया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के 2 लाख 17 हजार खिलाड़ियों ने इन खेलों के लिए पंजीकरण करवाया है। जिले में लगभग 21 हजार टीमों का गठन किया गया है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने खेलों की पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने कबड्डी के मैत्री मैच के साथ खेलों की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम, गजेंद्र सिंह सांखला, राहुल जादूसंगत सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी तथा आमजन मौजूद रहे ।