नापासर टाइम्स। शुक्रवार को नापासर एवं मुंडसर के कुछ किसानों के बिजली बिलों में अधिक राशि को लेकर किसानों के साथ सहायक अभियंता कालूराम कुमावत से प्रधान लालचंद आसोपा एवं मुंडसर के पूर्व सरपंच गोविंदराम मुंड ने चर्चा करते हुए राज्य सरकार से मिलने वाली विशेष छूट का पूरा फायदा किसानों को मिल सके इस संबंध में चर्चा की,प्रधान लालचंद आसोपा एवं मुंडसर के पूर्व सरपंच गोविंदराम मुंड ने सहायक अभियंता कालूराम कुमावत को कहा कि 132 केवी नापासर एवं 132 केवी मुंडसर में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफर के लिए जल्दी कार्यवाही करे ताकि इसका फायदा जनता को मिले,33केवी जीएसएस द्वितीय नापासर में 3.15 एमवीए ट्रांसफर को 5 एमवीए ट्रांसफर जल्द करने की मांग रखी,
पीएचडी कनेक्शन के संबंध में जो कुएं बन रहे हैं उनमें बिजली कनेक्शन करने पर बात की,नापासर कस्बे में अच्छी लोकेशन पर मोहल्लो में टॉवर लगाने संबंधित चर्चा की भी की गई,सहायक अभियंता कालूराम कुमावत ने प्रधान लालचंद आसोपा को आश्वस्त करते हुए कहा कि सहायक अभियंता कार्यालय में किसी भी किसान एवं ग्रामीणों को इधर उधर भटकने की जरूरत नही होने देंगे । जो भी परेशानी होगी उसका समाधान तुरंत कार्यालय में ही कर दिया जायेगा ।