जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय नवसृजित खण्ड कोलायत में करने पर बीकानेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्रामीणों में फैला आक्रोश,जताया विरोध,ज्ञापन देकर दी चेतावनी,ऊर्जा मंत्री भाटी के खिलाफ जताया रोष

नापासर टाइम्स। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय नवसृजित खण्ड कोलायत में करने पर बीकानेर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों व ग्रामीणों में रोष फैल गया है,नवसृजित खंड कोलायत के अधीन बीकानेर पंचायत समिति से लिए गये गांवो को यथावत रखने मांग को लेकर बीकानेर पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देते हुए विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कड़े लहजो में चेतावनी भी दे डाली है,ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार व अधीक्षण अभियंता के पत्र क्रमांक 13682 दिनांक 31/03/2023 में नवसर्जित खंड कोलायत के अधीन बीकानेर पंचायत समिति के अधिकांश गांवो को सम्मिलित किया गया है जो कि पुर्णतया गलत है। क्योंकि बीकानेर एक्सईन विभाग से सभी गांवो कि औसतन दूरी 15 से 20 कि.मी. है एव आवागमन की पुरी सुविधा है लेकिन बीकानेर पंचायत समिति के आस पास के गांवों के लोगो का कोलायत आवागमन का कोई साधन नही है तथा औसतन सभी गांवो से कोलायत की दूरी 100 किमी से अधिक है। बीकानेर पंचायत समिति के सभी गांव जो नवसर्जित खण्ड में लिये है उनको पूर्व की भान्ति यथावत रखा जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
बीकानेर पंचायत समिति सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष तोलाराम कुकणा,रिडमलसर सरपंच रामदयाल गोदारा, केसरदेसर जाटान,मोलानिया सरपंच शेराराम मेघवाल,सरपंच रामदयाल कस्वा,स्वरूप देसर सरपंच उदाराम मेघवाल ,कानासर सरपंच भगवानाराम, मेघासर से आशकरण,शेरेरा से भागीरथ गोदारा,रूणिया बड़ा बास से सुखराम गोदारा,बंबलु से हेतराम कूकना,उदयरामसर से हेमंत यादव,बेलासर से दीपाराम नायक,रामसर से महेंद्र कस्वा,कतरियासर से सुरजाराम गोदारा,सींथल से गणेश दान बीठू,मूंडसर से चतराराम मूंड,गीगासर से अर्जुनराम,कालासर से रामलखन गोदारा,हुसंगसर से शिवलाल प्रजापत,बदरासर से बजरंग लाल मारू,मालासर रामरख गोदारा,लालम देसर मगरा से रामलाल सहित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने कड़ा आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी है,सींथल सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान ने अधिकारियों को कहा कि इस संबंध में जल्द ही फेसला ले अन्यथा हमे आपके विभाग में 53 गांवो के ग्रामीणों के साथ पड़ाव डालना पड़ेगा। उदयरामसर सरपंच प्रतिनिधि हेमंत यादव ने भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मंत्री भाटी सिर्फ अपने कोलायत का ध्यान रखे ,बीकानेर तहसील के गांवो के साथ छेड़छाड़ ना करे,अध्यक्ष तोलाराम कूकणा ने कहा कि कोलायत के अधीन होने पर बीकानेर पंचायत समिति के गांव खारड़ा और सुरतसिंहपूरा से कोलायत की दूरी 150 किलो मीटर होगी,जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी।
गौरतलब है कि कोलायत खण्ड में अधिशासी अभियंता कार्यालय खोल देने से इसके अंतर्गत बीकानेर पंचायत समिति के सुरतसिंह पूरा, मुंडसर, सिंथल,नापासर, कल्याणसर अगुना, कल्याणसर आथूना, बेलासर,तेजरासर,रायसर, रिडमलसर, हिम्तासर, बंबलू, गुसाईसर,आनंदपुरा, भोजेरा, हैमेरा,खारड़ा,नौरंगदेसर, राजेरा, धिरेरा, रुपेरा, रूणिया बड़ाबास, आसेरा, शेरेरा, रानीसर, पेमासर,पलाना, बरसिंहसर, बासी, लालम देसर मगरा,स्वरूपदेसर, कोलासर, बच्छासर,बस्ती चावड़ान ,मेघासर, उदयरामसर, भोजुसर, केसर देसर जाटान, केसर देसर बोहरान, केसर देसर गंगागुरान, आंबासर, गीगासर, सुजासर, सुरधना चोहनान, सुरधना पड़िहारान,कोटड़ी जोड़ बीड, गाढवाला, किलचू देवड़ान, किलचू सहलोतान गांव शामिल होते है जो कि वास्तविकता में कोलायत से बहुत दूर है।