नापासर थाने में दो सालों में एक भी 302 का मुकदमा नही हुआ दर्ज,थानाक्षेत्र के लोग शांतिप्रिय व सहयोगी,विदाई समारोह में भावुक होकर नापासर थानाधिकारी पाण्डर ने कही ये बात,ग्रामीणों ने कार्यशैली व व्यवहार को सराहा

नापासर टाइम्स। कस्बे के पुलिस थाने में शनिवार शाम को स्थानांतरण होने पर थाना स्टाफ व गणमान्य नागरिकों द्वारा थानाधिकारी जगदीश पाण्डर का विदाई समारोह रखा गया,विदाई समारोह में एचएम टीकूराम,एएसआई संतोषनाथ,बलवान सहित समस्त स्टाफ व नागरिकों में भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,गोपीकिशन सोनी,बजरंग झँवर,मांगीलाल कुम्हार,रामेश्वरलाल कस्वां,राजाराम ओझा,रामकिशन पेड़ीवाल,कैलाश पुष्करणा,गुसाईसर सरपंच राम कैलाश गोदारा,पूर्व सरपंच गुमानाराम जाखड़ सहित थाना क्षेत्र के गाँवो के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने माला पहनाकर उपहार देकर थानाधिकारी पाण्डर को विदाई दी,इस अवसर पर थानाधिकारी पाण्डर ने कहा कि उनका नापासर थाने में कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है,क्षेत्र के लोगो ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया है,दो सालों में एक भी 302 का मुकदमा दर्ज नही हुआ जो क्षेत्र में कानून के साथ आमजन की शांतिप्रिय व्यवस्था को दर्शाता है,यहां के जनप्रतिनिधि भी चाहे किसी भी पार्टी के हो हमेशा न्याय व शांति समरसता के लिए पुलिस का सहयोग करने वाले है,उनको यहाँ का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा,थानाधिकारी पाण्डर ने उपस्थित ग्रामीणों का आभार प्रकट किया,अपने उदबोधन में क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने थानाधिकारी पाण्डर की कार्यशैली व विनम्र व्यवहार की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें कानून का सच्चा सिपाही बताया व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कांस्टेबल बलवान ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की व्यवस्थाए सम्भाली।