पिछले चार दिनों से रायसर में स्कूल भवन को लेकर चल रहा ग्रामीणों का धरना बेनीवाल के आश्वासन और प्रधान आसोपा के दो नए कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा पर हुआ समाप्त

नापासर टाइम्स। रायसर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत और नए कक्षाकक्ष की मांग को लेकर रायसर गांव में ग्रामीणों द्वारा पिछले चार दिनों से दिया जा रहा धरना रविवार को पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बेनीवाल के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने वर्तमान राजकीय विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने तथा इसके लिए चिन्हित नई भूमि पर दो नए कक्षाकक्ष पंचायत समिति मद से बनाने की घोषणा की। इस पर सभी ग्रामीणों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बेनीवाल व प्रधान आसोपा का आभार जताया।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बनने के बाद पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल रविवार को रायसर गांव पहुंचे। यहां पंचायत समिति सदस्य धर्मचंद चौधरी, ग्राम पंचायत सरपंच महेन्द्र मेघवाल, समाजसेवी हरिसिंह, लक्ष्मणसिंह ने बेनीवाल का स्वागत किया और सरकारी विद्यालय से जुड़ी समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रदेश कांग्रेेस उपाध्यक्ष बेनीवाल द्वारा समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।