बीकानेर जिले में भारी बारिश यलो अलर्ट, आज रात के दूसरे पहर तक मेघों के बरसने का अनुमान

नापासर टाइम्स। बीकानेर सहित राजस्थान के कुछ जिलों में अब से लेकर रात के दूसरे पहर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। इसके चलते कहीं ओरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में मानसून सक्रिय है जिसके कारण मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा। आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन घंटे में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, बारां, कोटा, बूंदी, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, उदयपुर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा चल सकती है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।

 

 

वहीं प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, पाली, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझनू चूरू, अजमेर, नागौर, बीकानेर जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। तेज आंधी से कमजोर कच्चे घरों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं । कहीं-कहीं पर पर जल भराव भी हो सकता है।