नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में बीते दिनों हुए शिक्षिका-छात्रा लापता प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई का हिन्दू जागरण मंच ने रोष जताया है। गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने डूंगरगढ की घटना में आमजन के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज करने की आपत्ति दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए आरोप लगाया गया है कि बालिका के पिता की ओर से थाने में रिपोर्ट देने के बाद भी जल्दी से मामला दर्ज नहीं किया गया।इसमें श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने उदासीनता बरती। इस कारण लोगों में नाराजगी बढ़ गई।
पुलिस त्वरीत कार्रवाई करें इसके लिए शांतिपूर्ण ढंग से थाने के आगे धरना दिया था, जब बालिका वापस आ गई, तब धरना हटा लिया। आरोप है कि सात जुलाई को थानाधिकारी ने बालिका के पिता को बुलाकर उसे राजीनामा करने की बात कही। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि झूठे आधारों पर आमजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसका हिन्दू जागरण मंच विरोध करता है। मंच के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और अभियोगी पक्ष पर दबाव देने के लिए दर्ज किए गए मामले को वापस लेने का अदेश देने की मांग रखी। पुलिस अधीक्षक बीकानेर की ओर से हिन्दू जागरण मंच को आश्वासन दिया गया कि किसी भी निर्दोष को तंग परेशान नहीं किया जाएगा। राजकार्य में बाधा तथा अन्य धाराओं के सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच की जाएगी और प्रकरण की जांच डूंगरगढ पुलिस से हटा कर तुरन्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सुपुर्द की जाएगी।