Aaj Ka Rashifal : मिथुन, सिंह, कन्या वालों का होगा भाग्योदय, ग्रहों की चाल से चमकेगी किस्मत, पढ़ें राशिफल

नापासर टाइम्स

*बीकानेर (राजस्थान)*
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी
विक्रम संवत 2079
सूर्योदय 06:38:08
सूर्यास्त 18:06:36
चंद्रास्त 11:41:53
चंद्रोदय 21:57:03
दिन काल 11:28:28
रात्री काल 12:32:06
लग्न सूर्योदय
कन्या 27°29′ , 177°29′

*मुहूर्त*
राहू काल 09:30 – 10:56 अशुभ
यम घंटा 13:48 – 15:14 अशुभ
गुली काल 06:38 – 08:04
अभिजित 11:59 -12:45 शुभ
दूर मुहूर्त 08:10 – 08:56 अशुभ

*चोघडिया, दिन*
काल 06:38 – 08:04 अशुभ
शुभ 08:04 – 09:30 शुभ
रोग 09:30 – 10:56 अशुभ
उद्वेग 10:56 – 12:22 अशुभ
चर 12:22 – 13:48 शुभ
लाभ 13:48 – 15:14 शुभ
अमृत 15:14 – 16:41 शुभ
काल 16:41 – 18:07 अशुभ

*चोघडिया, रात*
लाभ 18:07 – 19:41 शुभ
उद्वेग 19:41 – 21:15 अशुभ
शुभ 21:15 – 22:49 शुभ
अमृत 22:49 – 24:23* शुभ
चर 24:23* – 25:57* शुभ
रोग 25:57* – 27:31* अशुभ
काल 27:31* – 29:05* अशुभ
लाभ 29:05* – 30:39* शुभ

 

_आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज का पूरा दिन पूरी रात रहेगी। आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। उसके बाद रात 11 बजकर 22 मिनट से रवि योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 22 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।_

*ग्रहों की स्थिति-*
राहु मेष राशि में हैं। सूर्योदय के समय मंगल और चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे। इसके बाद मिथुन राशि में चंद्रमा का प्रवेश होगा। सूर्य, बुध, कन्‍या राशि में, केतु तूला राशि में, वक्री शनि मीन राशि में और वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में रहेंगे।

*राशिफल-*
मेष-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से कुछ शुभ समय हो सकता है। प्रेम, संतान अभी भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन निवेश करने से अभी बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-सितारों की तरह चमकते रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बनेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-कमजोरी का अनुभव करेंगे। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम-संतान बहुत बढ़िया है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। किसी को रुपए-पैसे दिए हैं। वापस चाहते हैं। मांग लीजिए, यह शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। व्‍यापार फिर भी ठीक है लेकिन संतान पक्ष मध्‍यम दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार भरपूर सहयोग देगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर हो रहा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। गृहकलह की आशंका भी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।