नापासर टाइम्स। बीकानेर के नौरंगदेसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण पूरी तरह से विधानसभा चुनाव पर केंद्रित रहा। अपने भाषण के जरिए मोदी ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का रोडमैप खींच दिया है। वहीं, एक बार फिर मोदी ने गहलोत की योजनाओं पर सवाल खड़े किए। जनता ने आने में कोई कसर नही छोड़ी,बीकानेर जिले सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू,राजगढ़,रायसिंहनगर,नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों से लाखों लोग मोदी को सुनने पहुंचे,हालांकि सभास्थल पर अव्यवस्थाएं हावी रही,सभा के लिए लगाया गया पांडाल आधा खुला था,धूप व उमस ने बेहाल किया,बाद में हुई बारिश में लोगो को जमा रहने के लिए राहत का काम किया,पानी के लिए भी लोगो को तरसना पड़ा।
5 बिंदुओं के जरिए समझिए पीएम मोदी के भाषण के मायने…
1. डबल इंजन और स्थिर सरकार के लिए सत्ता परिवर्तन की मांग की।
2. गहलोत की घोषणाओं को झूठ का पिटारा बताया। राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर निशाना साधा।
3. राजस्थान कांग्रेस में पेपर लीक, भ्रष्टाचार, रेप और कर्ज माफी की बात कर चुनावों की सियासी लाइन सेट की।
4. गहलोत पर हमला करते हुए परिवारवाद का मुद्दा उठाया। चुनावों में परिवारवाद बनाम विकासवाद को मुद्दा बनाने के संकेत भी दिए।
5. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में जुट जाने का संदेश दिया।