नापासर टाइम्स। राजस्थान से दूसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को शाम 4.46 बजे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना किया।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा- वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधाओं के लिए नई उड़ान दी है। एक समय था नेता लोग चिट्ठी लिखा करते थे हमारे यहां ट्रेन का हॉल्ट करवा दीजिए। आज चिट्ठी लिखते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए। वंदे भारत का क्रेज है।
इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है। यानी जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत में 16 कोच हैं, लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे।
जोधपुर रूट पर सभी लाइन इलेक्ट्रिक हो रही हैं। दिसंबर 2023 तक जोधपुर में डीजल इंजन बंद हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक इंजन ही चलेंगे।
9 जुलाई से रेगुलर चलेगी ट्रेन
इसके बाद 9 जुलाई से ट्रेन रेगुलर चलेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन वंदे भारत जोधपुर मुख्य स्टेशन से रवाना होकर गुजरात के साबरमती पहुंचेगी।
वहीं इसके किराया की बात की जाए तो ये भी तय हो चुका है, लेकिन यदि इस ट्रेन से कोई जोधपुर से पाली 72 किलोमीटर का सफर तय करेगा तो उसे 400 से 800 रुपए चुकाने होंगे।
इसके तहत चेयर कार का किराया जोधपुर से पाली के लिए 425 और एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के लिए 815 रुपए देने होंगे।
कैटरिंग की सुविधा भी मिलेगी, साबरमती तक 1900 से 2100 रुपए देने होंगे
वंदे भारत में दो कैटेगरी होगी जिसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास रहेगी। एग्जीक्यूटिव क्लास का चेयर कार से किराया ज्यादा रहेगा। वहीं, ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्री अगर खाना भी ऑर्डर करते हैं तो उसका चार्ज फेयर चार्ज में एड हो जाएगा।
जोधपुर से आबू रोड 269 किलोमीटर की दूरी का 1420 और 720 रुपए किराया देना होगा। कैटरिंग के साथ यह किराया बढ़कर 1575 और 845 रुपए होगा।
इसी तरह जोधपुर से साबरमती के बीच 449 किलोमीटर की दूरी 1975 और 995 रुपए और कैटरिंग के साथ 2130 व 1115 रहेगा।
पीएम मोदी ने किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से समारोह में जुड़े। जोधपुर में आयोजित समारोह में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व सांसद (राज्यसभा) राजेंद्र गहलोत भी
उपस्थित रहे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि 7 जुलाई को गाड़ी संख्या 02487, जोधपुर – अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से रवाना होकर साबरमती पहुंचेगी।
यह रेल सेवा मार्ग में भगत की कोठी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन,फालना, जवाई बांध, आबूरोड, पालनपुर व मेहसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
PM मोदी ने 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच लॉन्च की थी।