नापासर टाइम्स। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, जोधपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हुई। बाड़मेर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। राजसमंद में 4 इंच से ज्यादा बरसात हुई, जिसके चलते यहां सड़कों पर पानी भर गया । उदयपुर में तेज बारिश के कारण फतेहसागर समेत दूसरी झीलों और बांधों में जलस्तर बढ़ गया।
मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 3-4 दिन तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान बारां, झुंझुनूं, बीकानेर, पाली जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बाड़मेर, चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, जयपुर में भी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।