नापासर टाइम्स। बीकानेर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई बारिश करीब एक घंटे तक लगातार बरसती रही।
इसके बाद कुछ देर बरसात रुक गई लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। दिनभर जमकर बारिश होने से एक बार गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिल गई है।
बुधवार शाम को बीकानेर में बादलों ने डेरा डाला था। उम्मीद की जा रही थी कि तेज बारिश होगी लेकिन अंधड़ के साथ ही बादल भी बीकानेर छोड़कर आगे निकल गए। इसके बाद गुरुवार को सुबह तक मौसम साफ था लेकिन दोपहर में बादलों ने फिर जमावड़ा किया। दोपहर डेढ़ बजे बारिश शुरू हुई तो करीब एक घंटे तक बादल बरसते रहे। बीकानेर शहर के अलावा गंगाशहर, भीनासर व आसपास के गांवों में भी बारिश रुकी नहीं। करीब तीन बजे बारिश एक बार थम गई।
लेकिन थोड़ी देर बाद फिर शुरू हो गई। शाम पांच बजे तक बीकानेर में बारिश चलती रही। ये बारिश भी काफी देर तक हुई।
अभी और होगी बारिश
बीकानेर में अगले कुछ दिन तक और बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की माने तो सात जुलाई के लिए बीकानेर में बारिश की चेतावनी नहीं है लेकिन आठ जुलाई को औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में एक बार फिर बारिश शुरू हो रही है। आने वाले तीन-चार दिन तक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में रुक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
तापमान में कमी
दो दिन पहले तक बीकानेर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन अब बारिश ने राहत दी है। पारा भी घटकर चालीस से नीचे आ गया है। वहीं रात का तापमान भी अब कम हो रहा है। 31 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था जो अब घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।