लखासर टोल से इन 7 गांवों को मिली मुक्ति

नापासर टाइम्स। टोल से 20 किलामीटर दायरे में आने वाले गांवो के ग्रामीणों को टोल मुक्त करने की मांग करते हुए आयोजित महापंचायत में आंदोलनकारियों में प्रशासन में लंबी वार्ता के बाद सहमति बन गई। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, पटवारी सतवीर, एनएचआई, पीडब्ल्यू डी के अधिकारी, टोल अधिकारी अनील चौधरी के साथ मिलकर वार्ता की। लखासर टोल से 7 गांव हुए फ्री करने की घोषणा की गई जिनमें गांव समंदसर, जोधासर, झंझेऊ, भोजास, हेमासर व मणकरासर, पूनरासर को टोल मुक्त कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा पूनरासर को भी टोल मुक्त करने की मांग करने के बाद पूनरासर को भी टोल मुक्त कर दिया। महापंचायत आयोजक मांगीलाल गोदारा सहित कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा, भाजपा नेता छैलूसिंह शेखावत, डॉ विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, गोवर्धन खिलेरी, सुरेन्द्र स्वामी, मदनसिंह, रणवीरसिंह, आईदान, कुनणाराम, जगदीश गोदारा, मामराज गोदारा, राजकुमार गोदारा, टेवाराम मेघवाल, भागीरथ तर्ड, पोमाराम नायक, ओमप्रकाश कायल, मघाराम परिहार, जगदीश, पूरनाथ सिद्ध सहित अनेक युवा नेता व आस पास के गांवो के अनेक युवा मौजूद रहें। मांगीलाल गोदारा ने बताया कि आज पंचायत की अध्यक्षता श्याम आर्य ने की। मांगीलाल गोडारा, ने आभार जताया।