नापासर टाइम्स। कस्बे से नाबालिग छात्रा गायब होने के मामले में चल रहे आंदोलन में बड़ी खबर सामन है । श्रीडूंगरगढ़ बाजार बुधवार को भी पूर्ण बंद रखने का घोषणा कर दी गई है। बुधवार को बाजार बंद के साथ आक्रोश रैली निकाली जाएगी। धरना स्थल से ही सुबह 10 बजे पुलिस के खिलाफ आक्रोश रैली रवाना होगी एवं मुख्य रास्तों से होते हुए पुन: धरनास्थल पर पहुंचेगी और आक्रोश सभा आयोजित की जाएगी। क्षेत्र की समस्त निजी स्कूलों को भी बंद रखने की अपील भी की गई है। घोषणा से पूर्व संघर्ष समिति की बैठक सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें कस्बे के व्यापार संगठनों, युनीयनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों आदि शामिल हुए। धरनास्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने, जान बुझ कर आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग कर उकसाने का आरोप लगाया है।
मंगलवार रात तक पुलिस के हाथ खाली है और इस कारण लोगों में आक्रोश भी बढ़ गया है। मंगलवार को दिन भर बाजार बंद एवं पुलिस थाने के सामने धरना चला। जिसमें शामिल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं और युवाओं ने संबोधित करते हुए अपना रोष जताया। दिन भर यहां लोगों ने आक्रोश जताया एवं सरदारशहर, राजलदेसर, रतनगढ़, बीदासर, बीकानेर आदि जगहों से सर्वसमाज के लोगों की टोलियां नारे लगाते हुए पहुंचती रही। संबोधनों के दौर में कई बार मामला उत्तेजीत भी हुआ एवं सम्पत सारस्वत की अगुवाई युवाओं ने मामले में विधायक के धरने पर नहीं पहुंचने के विरोध में पुतला भी जलाया। धरनास्थल पर मंगलवार को अनशन भी शुरू किया गया। पांच जने पहले दिन अनशन पर बैठे। मंगलवार को सरदारशहर कस्बा भी पूर्णतया बंद रहा एवं कार सराफा बाजार भी बंद रहा। दिन में एक बार हाईवे जाम का प्रयास भी किया गया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
बुधवार को नापासर,सूडसर भी बंद।
मंगलवार को निकटवर्ती कस्बों में भी आंदोलन की आग फैली एवं निकटवर्ती कस्बे सूडसर, नापासर में भी बाजार बंद कर निर्णय लिया गया है। नापासर में व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पाण्डिया के नेतृत्व में व्यापारियों व दुकानदारो ने बन्द का एलान किया है।
सूडसर में मुख्य बाजार स्थित पुस्तकालय सभाकक्ष में मंगलवार शाम को सूडसर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी की अध्यक्षता आपात बैठक हुई और इस बैठक में बुधवार को दिनभर दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवा मेडीकल इत्यादि को बंद से मुक्त रखा गया है। बैठक में सीताराम खोड, पूनमचंद सारस्वा, मांगीलाल स्वामी, राजूराम ग्वाला, प्रेम सोनी, अंकित मोदी, सुखराम भादू, ओमप्रकाश सोनी, पप्पूराम गोदारा, गणेश तावणियां, महेश मूंधड़ा, हनुमान शर्मा, चैनाराम नाहर, जैसाराम महिया, लालचंद नाई, पारस जोशी, धनराज छींपा, रामेश्वर भाट, सुरेन्द्र सिंह पड़िहार, सुरेश, मालाराम सारण आदि दुकानदार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
24 घंटे में नहीं मिली बच्ची तो गुरूवार को बीकानेर भी बंद |
लगातार तूल पकड़ते श्रीडूंगरगढ़ मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में अब बीकानेर बंद का एलान किया गया है। हिंदू जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि प्रशासन शांतिपूर्वक प्रदर्शन और जायज मांगो के बाद भी किसी भी तरह की सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते बीकर के आमजन मानस में भंयकर विरोध है । व्यास ने कहा कि आगामी 24 घंटे में प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर 6 को बीकानेर बंद किया जाएगा। जिसके चलते विभिन्न समाज, व्यापारिक संगठनों से बातचीत जारी है । व्यास ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि बच्ची का दस्तयाब किया जावे, स्कूल की मान्यता रद्द की जावे, बच्ची को ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जावे ।