नापासर टाइम्स,बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा जस्सूसर गेट स्थित माहेश्वरी सदन में पश्चिमांचल अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति राजेशकृष्ण बिड़ला का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तोलाराम पेड़ीवाल ने की। समारोह में मंचासीन विशिष्ट अतिथियों शशिमोहन मूंधड़ा, कन्हैयालाल झंवर, ओमप्रकाश मूंधड़ा तथा कार्यसमिति सदस्य महेश दम्माणी, प्रदेशाध्यक्ष मनोज चितलांगिया, प्रदेश मंत्री पवन सोमानी, जिलाध्यक्ष ललित झंवर, जिला मंत्री बाबूलाल लाहोटी, शहर सभाध्यक्ष अनिल झूमर सोनी एवं शहर सभा मंत्री पंकज भूतड़ा मंचासीन अतिथियों ने सम्बोधन दिया।
मुख्य अतिथि राजेशकृष्ण बिड़ला ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि माहेश्वरी समाज ने हमेशा धर्म-कर्म और संस्कार को माध्यम बनाते हुए सेवा कार्य किए हैं। माहेश्वरी समाज अपनी एकजुटता के लिए भी पहचाना जाता है। एकजुटता का ही परिणाम है कि समाज व्यावसायिक और शैक्षिक दोनों क्षेत्र में अपना महत्व रखता है। बिड़ला ने कहा कि माहेश्वरी समाज की खासियत है कि वह समाज और सर्वसमाज सबके हित की बात करता है। समारोह को सम्बोधित करते हुए नोखा चैयरमेन नारायण झंवर ने बालिका शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की बात कही। मुख्य अतिथि राजेशकृष्ण बिड़ला को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व नोखा की चाँदनी लाहोटी ने महेश वंदना की तथा अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झंवर एवं गौरव मूंधड़ा ने किया। समारोह में नोखा से भंवरलाल बाहेती, पुरुषोत्तम तापडिय़ा, अंकित तोसनीवाल, ओमप्रकाश राठी, गजनेर से गिरधर झंवर, बीकानेर से बलदेव मूंधड़ा, सुशील चांडक, गोपीकिशन पेड़ीवाल, कालू राठी, दाऊ बिन्नाणी, रमेश चांडक, नवनीत दम्माणी, मगनलाल चांडक, जुगल राठी, आज्ञाराम पेड़ीवाल, किशन मूंधड़ा, नारायण दम्माणी, विजय कुमार थिर्रानी, बृजमोहन चांडक, श्रीराम सिंघी, डीपी पचीसिया, अश्विनी पचीसिया, निशा झंवर, चंद्रकला कोठारी, बेबी करनाणी, लता मूंधड़ा, कपिल लढ्ढा, रोहित पचीसिया, प्रवीण डागा आदि उपस्थित रहे।