नापासर टाइम्स। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव व गोसेवार्थ संगठन कामधेनु सेना के महोत्सव व गोसेवार्थ संगठन कामधेनु सेना के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज का 49 वाँ जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं, यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो सायं 5 बजे तक चलेगा स्वामीजी के अवतरण दिवस पर स्वामजी के शिष्यों, भक्तों व बड़ी संख्या में कामधेनु सैनिकों का आगमन होगा। इसी बीच कामधेनु सेना में राष्ट्रीय सचिव पद पर कार्यरत हिंगोला जोधपुर निवासी अशोक राजा का गौवंश के प्रति जो सेवाभाव को देखते हुए आज पदोन्नति कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार सौपगें।
सैन ने बताया कि राणेजा हमेशा समाज व राष्ट्र सेवार्थ कार्यों में अग्रणी रहता हैं प्रतिदिन वह टीम सहित गोतस्करों हेतु जाने वाली गायों को छुड़ाते हैं इसी कार्य को देखते हुए कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय में दो घंटे चली विशेष मिटिंग में अशोक राणेजा को अध्यक्ष बनाने के लिए सहमति बनी। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कामधेनु सैनिक, शिष्य व गोभक्त उपस्थित रहेंगें।