नापासर टाइम्स। लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में मेघवाल समाज (अगुणा बास) में श्मशान भूमि की चारदीवारी का लोकार्पण किया,विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि नापासर में प्रत्येक समाज मे कार्य करवाने का मेरा प्रयास रहा है, नापासर में विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी जाएगी,विधायक गोदारा ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ पिछड़े वर्ग में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाए,विधायक गोदारा ने कहा कि नापासर कस्बे में विधायक निधि कोष से प्रत्येक समाज में लगभग 1 करोड़ 33 लाख के कार्य हो चुके है तथा नापासर स्टेडियम में लगभग 46 लाख के कार्य हो चुके है ,जिससे युवाओ व बुजर्गो के लिए भर्मण पथ ,लाइट्स, इंडोर स्टेडियम , बच्चों के लिए झूले व ओपन जिम आदि का कार्य हो चुका है , जिससे युवाओं के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी भाग ले सके ।
विधायक गोदारा ने नापासर के कई वार्डो में भी जनसंपर्क किया ।
नापासर में विधायक सुमित गोदारा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र गोयल, महामंत्री गोपीकिशन सोनी,उपाध्यक्ष मांगीलाल मांगर,सुनिल हरिजन,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चम्पालाल मेघवाल, मालाराम मेघवाल, मोहन लाल, लछमन एवम कई कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे ।