बेटियां पढ़ेगी तब आगे बढ़ेगी- सरपंच सरला देवी नापासर में उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के तत्वाधान में चार दिवसीय प्रगति परियोजना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नापासर टाइम्स। कस्बे की आसोपा धर्मशाला में गुरुवार को उरमूल रुरल हैल्थ रिसर्च एण्ड डेवलेपमेन्ट ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वाधान में चार दिवसीय प्रगति प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सरपंच सरला देवी तावनिया ने किया,उरमूल ट्रस्ट के प्रशिक्षक अनुराधा पारीक ने बताया कि नापासर में आयोजित शिविर दो भागो में होगा जिसमे 29 एवं 30 जून को फर्स्ट बेच की किशोरियां भाग लेगी, इसके बाद 1 एवं 2 जुलाई को सेकंड बेच की किशोरियां प्रशिक्षण लेगी। पारीक ने बताया कि इस प्रकार के प्रगति परियोजना प्रशिक्षण शिविर से बीकानेर जिले के गांव गांव में अभियान चलाकर शिक्षा की अलख जगाई जा रही है। जिन किशोरियों ने दसवी पास नही की हैं उन किशोरियों को इस प्रकार के शिविर लगाकर राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दसवी पास करवाने के लिए शिविर लगाकर शिक्षा की अलग जगाने का कार्य किया जा रहा है। इस शिविर में *एज्यूकेट गर्ल* से धीरज सर एवं दिनेश सर आए हुए थे, इन दोनो के सानिध्य में ये प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है,प्रशिक्षक अनुराधा पारीक ने बताया की नापासर में आयोजित इस चार दिवसीय शिविर में बीकानेर, लूणकरणसर,श्री डूंगरगढ़ तहसील की महिलाए,किशोरिया शामिल हुई हैं ,और इस शिविर का मुख्य उद्देश्य गांव गांव घर घर शिक्षा की अलख जगाना हैं , 10वी पास से वंचित किशोरियों को उरमूल ट्रस्ट की *एज्यूकेट गर्ल* के द्वारा पढ़ाई करवाकर 10वी पास करवाई जायेगी,सरपंच सरला देवी तावनिया ने कहा की इस संस्था द्वारा किशोरियो में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया जा रहा है वास्तव में तारीफे काबिल है,क्यों की बेटियां भारत का भविष्य हैं और जब बेटियां पढ़ेगी तभी आगे बढ़ेगी, नापासर कस्बे से भी कोई किशोरी शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए आप को कभी भी किसी कार्य में ग्राम पंचायत से किसी भी प्रकार की मदद ,सहायता की आवश्यकता पड़े तो आप सीधा मुझ से संपर्क करे में हमेशा इस नेक कार्य के लिए आपको तैयार मिलूंगी,इस मौके पर ट्रस्ट के ऑफिसर चेनाराम बिश्नोई ने आयोजित चार दिवसीय प्रगति परियोजना प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए जानकारी दी । चेनाराम बिश्नोई ने कहा की शिक्षा की अलख जगाने का को बीड़ा इस संस्था ने उठाया है,उसके लिए पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है,इस शिविर में सिर्फ डूंगरगढ़ व बीकानेर से महिलाएं आयी हैं,4 दिनों में 80 महिलाओ को प्रशिक्षित किया जाएगा जो अपने गांव में जाकर किशोरियो को पढ़ाएगी,उरमूल ट्रस्ट से प्रक्षिक्षक ललिता सांखला,सुमन तर्ड,मुकेश राजपुरोहित भी इस चार दिवसीय प्रगति परियोजना प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए।