नापासर टाइम्स। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर अतंरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन से हेरोइन तस्करी की कोशिश की गई। श्रीगंगानगर के घड़साना में शुक्रवार रात को आए ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की। जिसके बाद ड्रोन वापस चलाया गया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान दो पैकेट हेरोइन के मिले।
*10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली*
जानकारी के अनुसार नई मंडी घड़साना के बॉर्डर क्षेत्र R1 बीएसएफ बटालियन की बॉर्डर पोस्ट अशोका और जगदेवा के बीच शुक्रवार रात 1 बजे बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज सुनाई देते ही बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर 12 राउंड फायर किए और सर्च अभियान चलाया। बीएसएफ के द्वारा सर्च अभियान चलाए जाने पर जवानों को वहां दो पैकेट हेरोइन मिले। जिनका वजन 2 किलो था। हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ ने अभी भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया हुआ है।
*पहले भी ड्रोन से तस्करी की हो चुकी कोशिश*
28 फरवरी 2023 को खमीसा पोस्ट और पृथ्वी सर पोस्ट के बीच पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन को गिराने का प्रयास किया था। मगर बीएसएफ के जवानों ने 15 से 20 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया था।
27 मार्च को पाकिस्तान ने सीमा चौकी के पिलर संख्या 380 के पास ड्रोन से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन गिराई थी। इस मामले में बीएसएफ और पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया था।
17 मई 2023 को पाकिस्तान ने रावला मंडी में भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास से 5 किलो हेरोइन गिराई थी। बीएसएफ के जवानों ने 42 राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया गया था।
30 मई 2023 को सखी पोस्ट के पास पाकिस्तान की ओर से रात्रि को ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराने की कोशिश की गई थी, इस पर बीएसएफ के जवानों ने 48 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया था।
15 जून 2023 को कैलाश पोस्ट के पास पाकिस्तान की ओर से रात 11:30 बजे ड्रोन से हेरोइन गिराने की कोशिश की गई थी, इस पर बीएसएफ के जवानों ने 25 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया।
16 जून 2023 को 4 आरोपियों को 2 किलो हेरोइन 16 लाख रुपए और 2 कार समेत गिरफ्तार किया था। 21 जून 2023 को भी 22 एम डी गांव के पास 2 किलो हेरोइन और ड्रोन को जब्त किया गया था और 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।