बदरासर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन,केबिनेट मंत्री मेघवाल ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण

नापासर टाइम्स। पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बदरासर में शनिवार को महंगाई राहत केम्प व प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर लगा,जिसमे राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने शिरकत की। शिविर में मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया,इस अवसर मेघवाल ने 46 लाख के विकास कार्यो का भी लोकार्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बदरासर सरपँच बिनु देवी ने की, इस मौके पर बदरासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव,उपसरपंच कविता मेघवाल,वार्ड पंच पिंकी मेघवाल,शंकरराम मेघवाल,वार्ड पंच लिछुराम,अनिल कुमार,पुनमदास,सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल मारू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर आपदा प्रबंधक मंत्री ने गोद भराई अन्नप्राशन और बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत की । उन्होंने बदरासर में आमजन की समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं ) सवीना विश्नोई , बीकानेर पंचायत समिति बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बदरासर ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि राजस्व के मामले मौके पर निस्तारित किये गए,50 नामान्तरण, 4 खाता शुद्विकरण,4 गैर खातेदारी से खातेदारी लाभाविन्त 19, राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र वितरित किये गए।