नापासर टाइम्स। कमिश्नर-आईजी के साथ भाजपा नेताओं-संघर्ष समिति की मीटिंग जारी
भाजपा की अनिता भदेल, विश्वनाथ मेघवाल, कैलाश मेघवाल, वनिता शेठ, जालमसिंह, रविशेखर मेघवाल आदि बातचीत मे मौजूद
आईजी ओमप्रकाश, संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन के साथ चल रही बातचीत
खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप-मर्डर के मामले अब प्रदर्शनकारियों की मांगों के आगे प्रशासन झुकता नजर आ रहा है। खासतौर पर इस मामले में एक आरोपी पुलिसकर्मी को सीसीटीवी फुटेज पर आने के बाद प्रशासन पूरे मामले का जल्द समाधान करने में जुट गया है। दूसरी ओर भाजपा ने इस मामले में अपनी एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) बनाई है।
इस टीम के सदस्य प्रदेश प्रवक्ता विधायक अनिता भदेल, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, जोधपुर की मेयर वनिता शेठ के साथ ही पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल, भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी आदि सुबह ही खाजूवाला पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बात की । खाजूवाला के आम लोगों से मिले और एक संघर्ष समिति के गठन में सहयोग किया।
दुसरी ओर आईजी ओम प्रकाश और संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन भी मामले की गंभीरता देखते हुए खाजूवाला पहुंच गए। एसपी तेजस्विनी गौतम पहले से ही वहां मौजूद रही। इन अधिकारियों ने संघर्ष समिति से वार्ता शुरू की है। इस वार्ता के दौरान ही यहां नियुक्त पूर्व सीआई अरविंदसिंह शेखावत की भूमिका पर सवाल उठे। ऐसे मंे उन्हें तुरंत सस्पेंड करने के लिए कहा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों सहित सभी आरोपियों केा तुरंत गिरफ्तार करें। पूरे थाने को लाइन हाजिर किया जाए और मृतका के परिजनों को उचित राहत पैकेज दिया जाए। ऐसे में कुछ ही देर मंे इस मसले का समाधान निकलने की संभावना है।