नापासर टाइम्स। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार रात को देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी का परिणाम जारी कर दिया। कस्बे के दो होनहार छात्रों ने अच्छे अंकों से नीट क्लियर कर क्षेत्र को गौरवांवित किया है,कस्बे के गांधी चौक के सेवाभावी कम्पाउडर रहे स्व नन्दकिशोर दैया के पुत्र अरुण दैया ने 660 अंक प्राप्त कर अपने स्वर्गीय पिता के सपने को साकार किया है,दैया शुरू से ही प्रतिभावान रहा है,दैया के दसवी बोर्ड में 90.33 प्रतिशत व बारहवीं बोर्ड में 92.60 प्रतिशत आ चुके है,नीट में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल करके नाम रोशन किया है,वहीं कस्बे के स्टेशन रोड़ क्षेत्र में चुंगी चौकी के पास रहने वाले रामकिशन ज्याणी के पुत्र व पदमाराम ज्याणी के भतीजे रामप्रताप ज्याणी ने नीट में 630 अंक से सफलता प्राप्त कर शानदार परिणाम दिया है,ज्याणी ने दसवी बोर्ड में 90.17 व बारहवीं बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे,दोनों होनहारो की सफलता पर कस्बे के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने प्रसन्नता जताई है।