नापासर आधे कस्बे में पूरी रात गुल रही बिजली,परेशान लोग सरपँच प्रतिनिधि के साथ पहुंचे विद्युत निगम कार्यालय,जताया रोष

नापासर टाइम्स। कस्बे में इन दिनों पेयजल किल्लत के साथ साथ बिजली की किल्लत भी चल रही है,बुधवार दोपहर को आंधी फिर देर रात तक बारिश के चलते कस्बे के कुछ क्षेत्रों में गुल हुई बिजली गुरुवार सुबह दस बजे के बाद बहाल हुई,16-17 घण्टे बिजली बंद रहने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा,पारीक मोहल्ले के रामावतार पारीक ने बताया कि इस सबन्ध में विभाग में सम्पर्क करने की कोशिश की तो लैंडलाइन नम्बर आउट ऑफ सर्विस बता रहा था,वहीं सहायक अभियंता ने फोन तक नही उठाया,गुरुवार सुबह कनिष्ठ अभियंता को अवगत करवाया तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया,वार्ड पंच गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि बिजली विभाग के 33 केवी सबस्टेशन पर बुधवार रात को कस्बेवासी पहुंचे तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही मिला,पूरी रात अंधेरा रहा,बिजली आधारित कामकाज ठप रहे,लोगो को नुकसान हुआ,गुरुवार सुबह ग्यारह बजे कस्बे के लोग सरपँच प्रतिनिधि के साथ रोशनीघर पहुँचे,जहां पर न तो कनिष्ठ अभियंता मिले और न ही सहायक अभियंता,इस पर रोष फैल गया,सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने फोन पर सहायक अभियंता को दो टूक शब्दों में कहा कि कस्बे में इस तरह काम नही चलेगा,जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी,फाल्ट आये तो उसे तुरन्त दुरस्त करवाये,अपने कर्मचारियों को सख्त आदेश दे,जिन फीडरों में दिक्कत है उन्हें अलग करे,सरपँच प्रतिनिधि ने विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया है।