नापासर टाइम्स। थाने में मन्दिर की जमीन पर पुजारी पुत्र द्वारा मकान बनाकर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। यहां के पार्श्वनाथ जैन मंदिर पर पूर्व पुजारी के पुत्र द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ है। नापासर थानाधिकारी महेश शीला ने बताया कि बीकानेर निवासी चंद्र सिंह पारख ने नापासर निवासी सुशील स्वामी पुत्र सुरजाराम के खिलाफ मुकदमा करवाया है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी सुशील के पिता मंदिर में पूजा करते थे। उनकी मृत्यु के बाद सुशील ने मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण करवा लिया। वह वहीं रहने लगा। उसे लंबे समय से जगह ख़ाली करने को कहा जा रहा है मगर वह कब्जा किए बैठा है। थानाधिकारी के अनुसार आरोपी अभी जयपुर है, उसे बुलाकर उस पर कार्रवाई की जाएगी। परिवादी ने आरोपी पर मंदिर की वस्तुएं चोरी करने का आरोप भी लगाया है।