नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के मुंडसर जीएसएस पर रामसर निवासी सुंदरलाल पुत्र शेराराम जाट उम्र 23 वर्ष पोल पर कार्य करने दौरान करंट लगने पर पोल से नीचे गिर गया था। जिसको जिला परिषद सदस्य मदन मुंड व उनके युवा साथियों ने नापासर सीएचसी लेकर आए ,नापासर सीएचसी के डॉक्टर ने घायल विद्युतकर्मी को बीकानेर रेफर कर दिया गया । रास्ते मे बीकानेर PBM हॉस्पिटल लेजाते समय युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया । मंगलवार सुबह नापासर थाने के एएसआई संतोष नाथ बीकानेर मोर्चरी पहुंच कर युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया । बीकानेर मोर्चरी पहुंचे मुंडसर के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंदराम मुंड, रामसर के युवा भाजपा नेता मोहन कस्वां,रामसर के प्रबुद्ध नागरिक भागीरथ वकील,रामस्वरूप कस्बा,रामप्रताप कस्बा ने बिजली अधिकारियों व बिजली ठेकेदार से वार्ता की ओर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आपसी समझोता करते हुए युवक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में विनायक कंपनी के ठेकेदार प्रतिनिधि नवरत्न लाल जांगिड़ से तीन लाख रुपए नगदी दिलाने ओर बाकी अन्य राशि मिलाकर 15 लाख तक अन्य सहायता राशि दिलाने की सहमति बनाई । मृतक के चाचा मांगीलाल की तरफ से नापासर पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई गई हैं । इस मौके पर बीकानेर मोर्चरी के बाहर विनायक कंपनी के ठेकेदार प्रतिनिधि नवरत्न लाल जांगिड़ के साथ विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत नापासर सहायक अभियंता कालूराम कुमावत सहायक अभियंता ग्रामीण ओम प्रकाश जाखड़ नापासर कनिष्ठ अभियंता रविंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। नापासर सहायक अभियंता कालूराम कुमावत ने बताया कि उक्त ₹300000 आर्थिक सहायता राशि विनायक कंपनी के ठेकेदार द्वारा दी गई है इसके अलावा बीएफ एवं इंश्योरेंस की जो राशि है उसको जल्दी ही मृतक के नॉमिनी को दे दी जाएगी । सभी अधिकारियों एवं विनायक कंपनी के ठेकेदार रामसर मूंडसर के सामाजिक कार्यकर्ता जागरूक नागरिकों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।