बीकानेर, 18 मई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल पिट टू ट्विन पिट अभियान में बीकानेर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार से नवाजा गया।
उन्होंने बताया कि निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से जयपुर में बुधवार को ‘मरूधरा का मान, स्वच्छता सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार थे। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक कुंजीलाल मीणा और स्वच्छ भारत निदेशक प्रताप सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान नित्या के. को रेट्रो फिटिंग, सिंगल पिट टू ट्विन पिट अभियान के तहत सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में सवाईमाधोपुर जिले को दूसरा स्थान मिला। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मासिक बैठकों में विभिन्न बिंदुओं के साथ शौचालयों में रेट्रोफिटिंग की भी नियमित समीक्षा की गई। इसके फलस्वरूप जिले को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार 2 अक्टूबर 2022 को रेट्रोफिट टू ट्विन पिट अभियान शुरू किया गया। यह अभियान सिंगल पिट टॉयलेट को ट्विन पिट टॉयलेट में रेट्रोफिट करने की एक सरल ऑन-साइट कार्यप्रणाली के माध्यम से मल कीचड़ के सुरक्षित निपटान को बढ़ावा देगा।