राजकीय अस्पताल के पास नवनिर्मित डामर सड़क का किया लोकार्पण,बेनीवाल से की उपतहसील,देशनोक बाइपास सड़क निर्माण,गर्ल्स कॉलेज में साइंस,कॉमर्स शुरू करने व अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ लगाने की मांग

नापासर टाइम्स। बुधवार को राजकीय अस्पताल के पास सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत, बीकानेर जिले की लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नापासर स्वास्थ्य केन्द्र (सींथल रोड़) से गांधी चौक, नेहरू चौक होते हुए स्टेशन नापासर तक मिसिंग लिंक सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत लम्बाई – 1.50 कि.मी स्वीकृत राशि-39.73 लाख का लोकार्पण पूर्व गृह मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,बीकानेर पँचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा,सरपंच श्रीमती सरला देवी तावनिया ने किया,इस अवसर पर बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार सदैव आमजन की हितेषी रही है,सड़क,बिजली,पानी जैसी आम जरूरतों को हमेशा पूरा किया है,प्रधान लालचंद आसोपा ने कांग्रेस सरकार की जननीतियों के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि सोच से राज्य का विकास हो रहा है,प्रत्येक ग्रामीण को लाभ मिल रहा है।

वार्ड 14 के वार्ड पंच नरेंद्र सादाणी व समाजसेवी शिवशंकर झंवर ने ग्रामीणों की तरफ से पूर्व मंत्री बेनीवाल से नापासर में इसी सेशन से स्वीकृत गर्ल्स कॉलेज में विज्ञान व वाणिज्य संकाय शुरू करवाने की मांग की,नापासर को उप तहसील का दर्जा दिलाने,नापासर में जर्जर देशनोक बाइपास रोड का नव निर्माण करवाने व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक गायनोलॉजिस्ट लगाने की मांग के सबन्ध में ज्ञापन दिया, इस पर बेनीवाल ने जल्द ही राज्य सरकार से इन मांगों पर स्वीकृति दिलवाने के आश्वासन दिया। इस अवसर पर सरपँच प्रतिनिधि रतिराम, मण्डल अध्यक्ष बुलाकी पारीक,ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।