नोखा में शाम को 10 मिनट बारिश, ओले गिरे: दिनभर तेज गर्मी के बाद हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

    नापासरटाइम्स। नोखा अंचल में मौसम के अलग-अलग रंग का असर देखने को मिल रहा है। शनिवार को जहां नोखा में 10 मिनट बारिश के साथ मामूली आकार के ओले गिरे, वहीं अन्य स्थानों पर तेज गर्मी का असर दिखाई दिया। शहर में दिन भर धूप खिली रही एवं शाम को बीच-बीच में बादलों को आवाजाही भी चलती रही। दोपहर को गर्मी का असर रहा। इस दौरान मोबाइल के अनुसार शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 46 डिग्री आ गया। कस्बे में शनिवार को बारिश के साथ मामूली के आकार के ओले गिरे। शाम को 4 बजे करीब 10 मिनट तक बारिश चली। बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। बारिश के बाद भी गहरा घने बादल छाए रहे। मेघ गर्जन जारी रहा। बारिश से लोगों को भयंकर गर्मी से राहत मिली। बरसात रुकने के बाद भी रिमझिम का दौर चला।