नापासर टाइम्स। तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार दोपहर 3 बजे बाद मौसम बदला और क्षेत्र में तेज तूफान आया,जिसने अफरा-तफरी मचा दी, कई जगह पेड़ गिर गए,हॉर्डिंग उड़ गए,दुकानों के आगे लगे छपर तक उड़ गए,खेतो में फसलों को भी आंधी ने नुकसान पहुंचाया है,वहीं श्री डूंगरगढ तहसील में आंधी के साथ बरसात भी हुई। गांव राजेडू की रोही में लालमदेसर के मुन्नीराम गोदारा की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गयी। आग में किसान को खासा नुकसान हुआ और 39 क्विंटल गेंहू, मैथी, 200 मण नीरो, मूंगफली बीज, सहित डीएपी खाद, यूरिया के कट्टे जलकर खाख हो गए है। यहां कुचोर की ओर से आ रहें गोपाल गरुवा, रणजीत, इंद्र जागू, हरूराम लुहार, श्रवण सारस्वत इस मार्ग से आ रहें थे और युवाओं ने आग लगते देख किसान की ढाणी पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। आस पास की ढाणियों से भी ग्रामीण एकत्र हो गए।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर दोपहर बाद आई धूलभरी तूफानी आंधी ने मचाया हड़कम्प,टीनशेड हॉर्डिंग उड़े तो...