मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को मिल रही है राहत-प्रधान आसोपा,नापासर में महंगाई राहत शिविर में पहुंचे प्रधान आसोपा व जिला परिषद सीईओ,लाभार्थियों को दिए गारंटी कार्ड

नापासर टाइम्स। कस्बे में ग्राम पंचायत कार्यालय में चल रहे महंगाई राहत शिविर में गुरुवार को बीकानेर पँचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा व जिला परिषद सीईओ नित्या के ने पहुंचकर शिविर का जायजा लिया,व्यवस्थाए देखी,शिविर का अवलोकन किया,कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि शिविरों का प्रभावी क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर छाया, पानी,बैठक सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सही ढंग से चल रही है,इस दौरान उन्होंने सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी,प्रधान आसोपा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा आमजन को महंगाई की मार से राहत देने के लिए ये केम्प आयोजित किये जा रहे है,जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है,जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही शिविर से मिल रहा है,लोगो के चेहरे पर मुस्कान बिखर रही है,इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए,सीईओ नित्या के ने शिविर प्रभारी गणेश सदारँगानी को एक्टिव जॉब कार्ड के लिए जल्दी लिस्ट उपलब्ध करवाने को कहा,साथ ही जॉब कार्ड के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिविर प्रभारी गणेश सदारंगानी,सह प्रभारी राम लखन पारीक,कंप्यूटर अनुदेशक शिल्पा व्यास,पंचायत शिक्षक रमेश बिट्ठु, सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,पंचायत समिति से दिलीप मेहला उपस्थित रहे।