नापासर टाइम्स। खाजूवाला में भी अब बड़े शहरों की तरह एफएम रेडियो स्टेशन का शुभारंभ कर दिया गया है।खाजूवाला के पावर हाउस के सामने दूरदर्शन केंद्र में एफएम ट्रांसमीटर लगाया गया है जिसमें 100.1 मेगाहर्ट्ज पर अब सुन सकेंगे। शुक्रवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया गया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर बीजेपी नेता बीकानेर के सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहे तथा ग्रामीणों ने बड़ा उत्साह से मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात मंत्री मेघवाल ने 100.1 मेगाहर्ट्ज लगी मशीन का रिबन काटकर उद्घाटन किया और मंत्री मेघवाल ने कहा कि 27 भाषाओं में होने वाले प्रसारण से देश के किसान,नौजवान और छात्रों को लाभ मिलेगा। इसके माध्यम से लोगों को मन की बात का 100 वां एपिसोड भी सुनने को मिलेगा।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी पीढ़ी रेडियो की भावुक दर्शक रही है। मेरे लिए ये खुशी की बात है कि मैं दर्शक होने के साथ-साथ एक होस्ट भी बन गया हूं। मैं जल्द ही ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी की मेजबानी करने जा रहा हूं। देश भर के लोगों के साथ गहरा जुड़ाव रेडियो के अलावा किसी अन्य माध्यम से संभव नहीं हो पाता।
मंच पर ये रहे मौजूद:-
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू, अजीत सिंह बेलासर जितेंद्र सिंह राजवी, विश्वनाथ मेघवाल, नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, भाजपा खाजूवाला बीकानेर मेयर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित, ओम शास्त्री, कविता राजपुरोहित, मक्खन सिंह राठौड़,सरपंच मांगीलाल मेघवाल, राकेश कसवां, सिंह सिद्दू ओम शास्त्री मक्खन सिंह राठौड़ गुमान सिंह राजपुरोहित,
भोजराज मेघवाल सतपाल नायक राजकुमार यादव सुमेर सिंह सोढा लखबीर करनावल सोहनलाल राजेंद्र सातोड़ रामधन बिश्नोई राजेंद्र बेनीवाल भंवर दास स्वामी शिवकुमार मारू राधेश्याम पारीक रतन लखोटिया फूलदा स्वामी राधेश्याम गोदारा लक्ष्मण दास स्वामी डॉक्टर जेएस संधू सांवरमल शर्मा सुशील सारस्वत ओम प्रकाश पारीक शंकर लाल पारीक ओमप्रकाश मेघवाल काशी राम जाखड़ मेघराज नेहरा डॉक्टर हरिराम घोड़ेला, लीलाधर नाई मोहनलाल सोखल भागीरथ नायक शिवदत्त सिगड़ सुनील जालंधर शीशपाल राजपुरोहित आदि रहे
रविंद्र सिंह, एफएम रेडियो के असिस्टेंट इंजीनियर नरेश प्रभाकर, सीनियर टेक्नीशियन प्रवीण प्रकाश गोयल व सेंकड़ों लोग मौजूद रहे तथा
मंच संचालन महेश उपाध्याय ने किया।