कल से शुरू होगी पूर्ण नहरबंदी,पानी बचाएं क्याेंकि समय पर आपूर्ति में हो सकता है विलम्ब

नापासर टाइम्स। शहर के करीब एक लाख 30 हजार घराें में से राेज सिर्फ 65 हजार घराें काे 29 अप्रैल से पानी मिलेगा। करीब इतने ही मकान बिना पानी के रहेंगे क्योंकि 26 अप्रैल से पूरी तरह नहरबंदी शुरू हाेगी। इसलिए 29 से एक दिन छाेड़कर जलापूर्ति करने का शिड्यूल तैयार किया जा रहा है। दरअसल अभी आंशिक नहरबंदी चल रही है। ऐसा ही हाल बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाला है,

इसमें रोज खर्च होने वाला पानी नहर से मिल रहा है। 26 अप्रैल से पूरी तरह नहरबंदी हाेगी। इसमें नहर से भी जलाशयाें काे पानी मिलना बंद हाे जाएगा। उसके बाद लगातार करीब 35 दिन जलाशयाें में जमा पानी से ही प्यास बुझानी हाेगी क्याेंकि 30 दिन नहरबंदी रहेगी और 25 मई काे हरिके बैराज से पानी छूटने के बाद एक सप्ताह पानी काे यहां पहुंचने में लगेगा।

इसलिए करीब 35 से 37 दिन की पूर्ण नहरबंदी रहने के आसार हैं। चूंकि बीकानेर में जलाशय में पानी 17 से 19 दिन के लिए ही है। ऐसे में लगातार 19 दिन के पानी से 37 दिन तक प्यास बुझाने के लिए एक दिन छाेड़कर जलापूर्ति करना मजबूरी हाे गई