नापासर टाइम्स। राजस्थान में राज्य सरकार की ओर से सोमवार से ग्राम पंचायतों में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन शुरू हुआ है,बीकानेर पँचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा के प्रयासों से बड़ी ग्राम पंचायत नापासर में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक स्थाई मंहगाई राहत शिविर प्रशासन गाँवो के संघ अभियान आयोजित हो रहा है,सोमवार को इस शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत कार्यालय में कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष बुलाकी पारीक व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार ने किया,शिविर में सुबह सुबह ही पहुंचे ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया गया,बुलाकी पारीक ने बताया कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 24 में कई जनोपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा Mission Mode में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सम्पूर्ण राज्य में दिनांक 24.04.2023 से 30.06.2023 तक महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये जा रहे है,लगभग ग्राम पंचायतों में एक दो दिन के शिविर है लेकिन नापासर ग्राम पंचायत बड़ी होने के चलते प्रधान लालचन्द आसोपा के प्रयासों से यहाँ पर 67 दिनों का स्थाई केम्प लगाया गया है, आमजन को उनके अधिकारों, जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैम्प का उद्देश्य है,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार ने बताया कि स्थाई केम्प के बीच 15 व 16 मई को विशाल महंगाई राहत शिविर का आयोजन नापासर ग्राम पंचायत में होगा जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।