नापासर टाइम्स। प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 70 स्थानों पर लगेंगे शिविर उज्जवला कनेक्शन धारकों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओ को प्रति माह 100 और कृषि उपभोक्ताओ को दो हजार यूनिट मुफ्त बिजली लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह पंजीकरण किसी भी शिविर में तथा शिविर अवधि में कभी भी करवाया जा सकेगा, लेकिन पंजीकरण के बाद
कभी भी करवाया जा सकेगा, लेकिन पंजीकरण के बाद योजनाओं का लाभ निर्धारित तिथि से ही देय होगा। दस घोषणाओ का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत शिविर शुरुआत चलेगा। सोमवार से होगी। शिविर 30 जून तक
कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं 366 ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों के 210 वार्डों में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के दौरान महंगाई राहत के अस्थाई शिविर आयोजित होंगे। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद लाभार्थी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिए जाएंगे। यह गारंटी कार्ड संबंधित योजनाओं के लाभ की गारंटी होगी। ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक शिविर के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र के सीमित के लिए तहसीलदार अथवा अधिशासी अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक अस्थायी शिविर 2 दिन चलेगा।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ एक अप्रैल, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना तथा मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ एक अप्रैल, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना का एक जून, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का 25 मई, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का एक जून, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ भी 30 जून से देय होगा । मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा के 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने के पश्चात 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। वहीं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रत्येक वर्ष में शहरी क्षेत्र के परिवारों को 125 दिवस का रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्रारंभ की तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी।
शिविर में जन आधार कार्ड जरूरी : महंगाई राहत
शिविर में पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। जन आधार कार्ड से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ इसके माध्यम से मिलेगा। 100 यूनिट बिजली के लिए बिजली का बिल तथा 500 में गैस सिलेंडर प्राप्त करने की योजना में पंजीकरण
के लिए गैस कनेक्शन की डायरी लानी होगी। उन्होंने बताया स्थाई महंगाई राहत शिविर कैनोपी होगी। इसमें दो अकाउंट लगाए जाएंगे। एक में लाभार्थी जा रजिस्ट्रेशन होगा। दूसरे में गारंटी कार्ड प्रिंट करके दिए जाएंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के आवेदन भरने की जरूरत नहीं रहेगी। यह पंजीकरण एक बार ही करवाना होगा।
इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में
सिलेंडर
2. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली
3. मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क
बिजली
4. निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को
निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5. मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौडी,
सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस
का रोजगार
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत
वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7. सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15% की वृद्धि
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा
10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5
लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10. मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार
रुपए का बीमा कवर
पहले दिन यहां लगेंगे शिविर
पहले दिन सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 1, 2 तथा 67 और 68 में शिविर होंगे। वार्ड 1 का शिविर बंगला नगर के वेयरहाउस गोदाम के पीछे स्थित पार्षद सेवा केंद्र, वार्ड 2 का शिविर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन, वार्ड 67 का नगर निगम के भंडार कार्यालय तथा वार्ड का शिविर महिला मंडल बालिका माध्यमिक विद्यालय में होगा। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पहले दिन बीकानेर के कालासर और कोलासर, लूणकरणसर के कांकड़वाला, श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और बेनीसर, कोलायत के देवड़ा की ढाणी और शंभू का बुर्ज, नोखा के सलूंडिया और धरनोक, बज्जू के बीकमपुर, पूगल के भानीपुरा, छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ तथा खाजूवाला के 5 केवाईडी में शिविर लगाया जाएगा।