नापासर टाइम्स। आरक्षण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों (21, 22 व 23 अप्रैल) माली समाज के लोग जयपुर-आगरा (NH-21) हाईवे पर धरना दे रहे हैं। रविवार को भी भरतपुर में हाईवे जाम रहा । गाड़ियों को दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। उधर, आंदोलनकारी हाईवे पर टेंट में रात गजार रहे हैं। शनिवार को बडी संख्या में बच्चे
में रात गुजार रहे हैं। शनिवार को बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथ में लाठी-डंडे लिए हाईवे पर पहुंचे। यहां दिनभर धरना दिया।
माली, सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य और काछी समाज के लोगों ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को बंद कर रखा है। संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने हालात देखते हुए वैर भुसावर नदबई कस्बों में नेटबंदी रविवार रात 12 बजे तक बढ़ा दी गई है।
सीएम से बात हो गई, जल्द ही रास्ता निकलेगा
हिरासत में लिए सैनी समाज के नेताओं को रिहा करने की मांग को लेकर समाज का प्रतिनिधि मंडल रविवार रात 8 बजे जिला कलेक्टर आलोक रंजन से मिला और ज्ञापन सौंपा। फुले आरक्षण संघर्ष समिति सह संयोजक पप्पू भाई प्रधान की अगुवाई में मुलाकात हुई। पप्पू भाई प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कहा कि सीएम से बात होने के बाद वे ज्ञापन देने आए हैं। सीएम से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कही। बैठकर बात करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि ज्ञापन दीजिए, फिर जैसी भी बात होगी आपको अवगत करा देंगे। सीएम जननायक हैं, हमारी बात क्यों नहीं सुनेंगे। ज्ञापन देने के बाद हाईवे पर चक्काजाम रहेगा या नहीं, इस बारे में बता देंगे। सीएम से बात हो गई, अब जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
12 परसेंट आरक्षण की मांग अधूरी
पप्पू भाई प्रधान ने कहा कि हमने सरकार से 12 परसेंट आरक्षण के साथ 11 सूत्री मांग की थी। कुछ मांगें मान ली गई थीं। उनकी घोषणा भी हो चुकी थी । 12 परसेंट आरक्षण की मांग अधूरी है। हमने सरकार को आगाह किया था कि चक्का जाम कर देंगे। अब संदेश आया है कि कानूनी तरीके से आइए, आपसे बात की जाएगी।
माली समाज के नेताओं की रिहाई की मांग ज्ञापन मिलने के बाद कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि उच्च अधिकारियों को ज्ञापन में लिखी मांगों के बारे में अवगत कराएंगे, फिलहाल शांति बनाए रखना प्राथमिकता है। ज्ञापन में हाईवे जाम को लेकर अरेस्ट किए गए समाज के 26 नेताओं व युवाओं को छोड़ने की मांग की गई है। इसे लेकर उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे कि इसमें क्या कर सकते हैं। सरकार बात करने के लिए तैयार है। इनका प्रतिनिधि मंडल भी लगातार मिल रहा है।
फिलहाल नेशनल हाईवे-21 को खाली नहीं किया गया है। लोग अभी भी हाईवे पर डटे हैं। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि हाईवे से हटने का ऐलान रिहा होने के बाद मुरारी लाल सैनी ही करेंगे।
अरोदा में हाईवे पर डटे हैं आंदोलनकारी
रविवार रात तक नेशनल हाईवे-21 पर अरोदा गांव के पास बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, युवा और बुजुर्ग हाथों में लाठियां लेकर डटे हैं। जयपुर या आगरा की ओर से आने वाले किसी भी वाहन को अरोदा गांव से नहीं निकलने दिया जा रहा है।
जयपुर से आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को नगर-भरतपुर होते हुए निकाला जा रहा है। वहीं आगरा से जयपुर जाने वाले वाहनों को उच्चैन तिराहे और डेहरा मोड़ से डायवर्ट किया गया है।
रविवार रात 12 बजे तक के लिए वैर भुसावर और नदबई कस्बों में इंटरनेट बंद है। ऐसे में इन कस्बों के के स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हुई। रविवार दिन भर स्टूडेंट्स की भीड़ ई-मित्रों पर लगी रही। इसके अलावा व्यापारी भी परेशान रहे। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद होने के कारण व्यापार पर असर पड़ा।
आसपास के गांवों से आ रहा खाना
हाईवे पर डटे आंदोलनकारियों ने नेशनल हाईवे पर धूप से बचने के लिए टेंट गाड़ रखा है। रविवार को दिन में धूलभरी आंधी और बूंदाबांदी के बावजूद लोग हाईवे पर डटे थे। सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर का खाना और रात का भोजन भी हाईवे पर ही हो रहा है। कोई अशांति न फैले इसलिए आंदोलन स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है।