नापासर टाइम्स। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित अध्यापक भर्ती-2022 के परिणाम के लिए अभी और इंतजार करना होगा मार्च में परीक्षा समाप्ति के बाद बोर्ड ने कहा था कि अप्रैल के अंत तक इस भर्ती का परिणाम जारी कर दिया जाएगा लेकिन इस महीने के अंत तक परिणाम जारी होने की कोई संभावना नहीं है प्रारंभिक आंसर की जारी होने के बाद मिली आपत्तियों की संख्या के कारण परिणाम जारी करने का गणित गड़बड़ा गया है इसलिए अब इस भर्ती का परिणाम मई में जारी होगा
बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था इसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों में से 9.02 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने सवालों को लेकर जो आपत्तियां लगाईं उनकी संख्या को देखकर बोर्ड के अधिकारी भी हैरान रह गए लेवल-1 व लेवल-2 में कुल मिलाकर 77939 आपत्तियां दर्ज करा दी अब इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां आने से बोर्ड के सामने अप्रैल के अंत तक परिणाम जारी करने का संकट खड़ा हो गया क्योंकि आपत्तियों की जांच के बिना परिणाम जारी करना संभव नहीं है इस कारण अब बोर्ड इस भर्ती का परिणाम मई में जारी करेगा उधर अभ्यर्थी इस परीक्षा का परिणाम जल्दी से जल्दी जारी करने की मांग कर रहे हैं ताकि उनको आचार संहिता से पहले नियुक्ति मिल सके 96 हजार अभ्यर्थियों के होंगे दस्तावेज सत्यापन – यह भर्ती अभी नियुक्ति से पहले कई चरणों से होकर गुजरेगी
अभ्यर्थियों की सबसे बड़ी चिंता का कारण भी यही है इस भर्ती में अभी तो प्रारंभिक परिणाम जारी होगा तो इसमें पदों की संख्या के दोगुना के हिसाब से 96 हजार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन में भी विभाग को समय लगेगा यह काम पूरा होने के बाद अंतिम परिणाम जारी होगा अंतिम परिणाम जारी होने के बाद शिक्षा विभाग अभ्यर्थियों को जिला आवंटन करेगा फिर नियुक्ति से पहले जिलों में काउंसलिंग होगी अगर प्रारंभिक परिणाम में ही देरी होगी तो आगे की सभी प्रक्रियाएं भी उसी के अनुसार लेट होती जाएंगी
बोर्ड ने अप्रैल के अंत तक परिणाम जारी करने का वादा किया था बोर्ड अपना वादा निभाते हुए इसी महीने परिणाम जारी करे अभ्यर्थी इस भर्ती के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बोर्ड को सीईटी का परिणाम भी जल्दी से जल्दी जारी करना चाहिए – उपेन यादव, अध्यक्ष, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ..
*आपत्तियों की संख्या बहुत अधिक है* उनकी जांच की जा रही है इसलिए इस माह परिणाम जारी होने की संभावना नहीं है- हरि प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड…