नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैलाश गुणपाल पुत्र दुर्गाराम मेघवाल उम्र 18 साल निवासी भामटसर पुलिस थाना नोखा, किशनाराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल उम्र 30 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर, नौरंगलाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल उम्र 21 साल निवासी साधासर पुलिस थाना जसरासर के कब्जे से चोरी की कुल 17 बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों ने ये बाइक पिछले एक साल में नोखा, बीकानेर शहर, देशनोक व नापासर से चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहर व भीङ-भाङ वाले स्थानों पर रैकी कर बाइक चोरी करते हैं तथा उन्हें आसपास के गावों में सस्ते दामों में बेच देते हैं। आरोपियों ने अपने ऊंचे शौक व रंगीन ख्वाब पूरे करने व ऐशो आराम की जिन्दगी जीने के लिए मोटर साईकिल चोरी कर बेचना बताया है। पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
घटनाक्रम के अनुसार निर्मलकुमार पुत्र शेराराम जाट उम्र 24 साल निवासी कानपुरा बस्ती नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे नाम से एक मोटरसाईकिल स्पलेडर प्लस है। इस मोटरसाईकिल को 1 अप्रैल को समय करीब दिन के 2 बजे कटला चौक के पास वाली गली मे खड़ी की जो 7.40 पर देखा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुरेशसिंह के सुपुर्द किया गया।
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम :*
ईश्वर प्रसाद पुनि, वीरचंद उनि (प्रशिक्षु), सुरेशसिंह सउनि, राजूराम सउनि, सौभाग्यसिंह सउनि, रामावतार सउनि, पवनसिंह कानि, विक्रमसिंह कानि, खुशराज कानि, कैलाश विश्नोई कानि, गोपालराम कानि, दिनेश कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव व दिलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर