मेड़ता मंडी में 50 हजारी बना जीरा:एक दिन में रिकॉर्ड 9 हजार रुपए/क्विंटल की तेजी, उछाल का कारण- कम उत्पादन और बाजार डिमांड

नापासर टाइम्स। प्रदेश की विशिष्ठ श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज में अब मसाला फसल जीरा 50 हजारी बन गया है। जी.. हां जीरे ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और आज यानी व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शाम होते-होते इसके अधिकतम भाव 50 हजार रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। मंडी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जीरा 50 हजार रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंचा है।

आपको बता दें कि आज यानी एक दिन में रिकॉर्ड 9 हजार रुपए की रेकॉर्ड उछाल के साथ जीरा 50 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के अधिकतम भाव 41 हजार रुपए प्रति क्विंटल थे, जो अब बढ़कर 50,000 रुपए पहुंच गए है। यानी अकेले एक दिन में इससे पहले कभी भी किसी भी जिंस के भाव में 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल की तेजी नहीं आई है।

व्यापारी ओमप्रकाश धेतरवाल ने बताया कि उच्च क्वालिटी वाले जीरे की ढेरी अधिकतम 50,000 रुपए प्रति क्विंटल तो न्यूनतम क्वालिटी का जीरा 36,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है। आपको बता दें कि मसाला फसल जीरे के भावों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जिस वजह से किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

*जानिए… जीरे के भावों में तेजी की वजह*
_________________________________

*1. विदेशी व घरेलू डिमांड*

जीरे की अभी विदेशी और घरेलू दोनों स्तर पर ही डिमांड बढ़ी हुई है। इसलिए बाजार में जीरे की मांग है। अधिक मांग की वजह से ही जीरे के भावों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

*2. इस बार कम पैदावार, खराब मौसम*

इस साल जीरे की पैदावार कम हुई है। इसका कारण यह रहा कि मौसम ने किसानों का साथ नहीं दिया। जब जीरे की फसल को तेज सर्दी की जरूरत थी तब सर्दी पड़ी नहीं और फिर भी बाद में जब फसल संभली तो बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा कर दिया, जिससे जीरे की क्वालिटी खराब हो गई। साथ ही पैदावार भी कम हुई।

*आगे क्या : रंगत बनी रहने के आसार*

बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक अभी कुछ दिन जीरे में रंगत बनी रहेगी। यानी जीरे में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी, क्योंकि बाजार में जीरे की भारी डिमांड है।

*जानिए… पिछले 5 दिनों में किस तरह रहे जीरे के भाव*
____________________________

*दिन भाव (क्विंटल में)*

4 अप्रैल 37,000 रुपए
5 अप्रैल 39,000 रुपए
6 अप्रैल 40,000 रुपए
7 अप्रैल 41,000 रुपए
10 अप्रैल 50,000 रुपए